अंबेडकरनगर। 29 जनवरी, 2023
बसखारी सब्जी मंडी के निकट समारोहपूर्वक रेडियस हड्डी अस्पताल का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक टांडा अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम ने फीता काट कर अस्पताल का उद्घाटन किया।
अस्पताल के संचालक सनाउल्लाह की पूरी टीम के तरफ से मुख्य अतिथि मुसाब अजीम का फूलों का सेहरा पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुसाब अज़ीम ने संचालक सनाउल्लाह को बधाई दी। समारोहपूर्वक हुए उद्घाटन में डा.शोएब अहमद, नज़ीर अहमद प्रिंसिपल, डा. फ़िरोज़ अहमद, हाजी सईद अहमद, ,डा. बी पटेल, महेन्द्र यादव, हाजी शायक, शादाब अनवर, बदरूद्दोजा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।