अंबेडकरनगर। 01 सितंबर, 2022
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएचसी बसखारी से जुड़ी आरबीएसके की दो टीमों के तरफ से विभिन्न मदरसों, इंटर कालेजों व शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय उपचार, दवाइयों का वितरण जारी है। 26 अगस्त से शुरू हुए अभियान के क्रम में अब तक 22 सौ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। बड़े लक्षण वाले रोगों से पीड़ित विद्यार्थियों को सूचीबद्ध करते हुए उच्च स्वास्थ्य केंद्रों को रेफर किया गया।
श्री रांगेय राघव इंटर कालेज हंसवर के 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं स्वास्थ्य जांच किया गया। जिनमें उपचार के लिए 268 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया। मौके पर 150 विद्यार्थियों का चिकित्सकीय उपचार के साथ दवाइयां दी गईं। नेत्र रोग, चर्म रोग, न्यूरो समेत अन्य गंभीर लक्षण वाले विद्यार्थियों को उच्च अस्पतालों को रेफर किया गया। मदरसा महबूबे यजदानी बसखारी के पौने चार सौ छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिनमें 25 से अधिक विद्यार्थियों को उच्च अस्पतालों को रेफर किया गया। दारूल उलूम मखदूम अशरफ ओरिएंटल कालेज दरगाह रसूलपुर के 160 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें पांच गंभीर बीमारियों के छात्रों को बड़े अस्पतालों को रेफर किया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में चलाए जा रहे अभियान में आरबीएसके नोडल अधिकारी डा. मोहम्मद जियाउद्दीन, एमओ डा. आमिर अब्बास, एमओ मसूद यूसुफ, एमओ डा. रानी सिंह समेत दोनों टीमों के कई स्टाफ लगे हुए हैं।