अंबेडकरनगर। 20 नवंबर, 2022 नौषाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिले के जैतपुर थानाक्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आयी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 2 की मासूम छात्रा ( उम्र 7 वर्ष ) के साथ दुराचार का हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है।
दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
शनिवार सुबह करीब 9 बजे इस मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है। उस समय मासूम बच्ची अपने घर से स्कूल जा रही थी। एक दरिंदा युवक ने बच्ची के साथ कुकर्म किया। डरी और घबरायी हुई मासूम बच्ची उस समय स्कूल चली गई। लेकिन घर आने के बाद बच्ची ने अपनी विपदा घरवालों को बतायी । इसके उपरांत घर वाले अपनी बच्ची को साथ लेकर थाने पहुंचे। बताया जाता है कि कक्षा 2 की मासूम छात्रा स्कूल के लिए घर से निकली थी। इस बीच, रास्ते में एक दुकान से कलम खरीदने के लिउ गई तो वहां मौजूद गांव के ही कृपा शंकर उर्फ बबलू सिंह ने बच्ची को पकड़ कर पास के एक मकान में ले जा कर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दिया। उधर, एसओ जैतपुर गुड्डू जोशी का कहना है कि दुराचार के आरोपी कृपा शंकर उर्फ बबलू सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।