अंबेडकरनगर। 04 फरवरी, 2021
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह की पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू के पिता सै. फखरुद्दीन अशरफ उर्फ बाबू मियां को खेराजे अकीदत पेश करने/श्रदांजलि अर्पित करने के क्रम में गुरुवार को कुल व फातिहा का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्रातः 9 बजे से शुरू हुआ कुल व फातिहा का कार्यक्रम दोवहर एक बजे तक चला। सबसे पहले कुरआन खानी हुई। इसके उपरांत विशेष जलसा हुआ। कई मशहूर हस्तियों, ओलमा व मौलानाओं ने विशेष जलसे में अपनी खास शैली व चिरपरिचित अंदाज में तकरीरें करके खूब वाहवाहियां लूटीं। वहीं शायरों व नातखांओं ने नबी की शान में सुरिली व मीठी आवाज में नातिया कलाम पेश किया। दिवंगत सै. फखरुद्दीन अशरफ उर्फ बाबू मियां के कुल व फातिहा में मौलाना सै. मियां ने खास दोआएं मांगी। कार्यक्रम में सज्जादानशीन हसीन अशरफ, एडवोकेट निजाम अशरफ, आले मुस्तफा छोटे बाबू, सै. फैजान अहमद चांद, मौलाना सै. वली अशरफ अच्छू मियां, एडवोकेट मसूदुलहसन, सुल्तान अशरफ, मोहम्मद अशरफ, शादाब हैदर, शोएब अशरफ, सै. आरफ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष टांडा फिरोज अहमद सिद्दीकी, लल्लू खादिम, शारिक मियां, मिनहाज, खलीक अशरफ, सभासद जहीन अब्बास, फैजान खां, डा. शोएब, मास्टर शफीक, लतीफ अंसारी, दस्तगीर अशरफ समेत अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।