अंबेडकरनगर। 09 जून, 2025
जावेद सिद्दीकी पत्रकार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता
जिले की ऐतिहासिक तहसील बुनकर नगरी टांडा व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल अजहा का पर्व बेहतर ढंग से संपन्न कराए जाने में प्रशासन सफल रहा । जिला धिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशों व शासन की गाइडलाइन का पालन कराने में उप जिलाधिकारी श्रीमती रेनू कामयाब रहीं। इनके सहयोगियों में तहसीलदार निखिलेश कुमार भी पर्व की तैयारी में काफी सक्रिय रहे।
संवेदनशील माने जाने वाले टांडा क्षेत्र में तीन दिवसीय ईद उल अजहा का पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने ईद उल अजहा पर्व संपन्न कराए जाने के लिए जो होमवर्क किया था । उसमें वह पूरी तरह से सफल रहा। खास बात यह है कि पर्व के एक दिन पहले जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बुनकर नगरी में पैदल भ्रमण करके नागरिकों को जो भरोसा दिलाया था कि पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा। उसमें प्रशासन पूरी तरह से सफल रहा।
उप जिलाधिकारी रेनू, सीओ टांडा शुभम कुमार एवं टांडा कोतवाल दीपक सिंह एवं अलीगंज के थानाध्यक्ष ने पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए पूरे तीन दिन कमान संभाल रखी थी। पर्व वाले दिन कोतवाल टांडा ने अपने पूरे कोतवाली क्षेत्र पर अपनी धमक बनाए रखी । नगर पालिका परिषद टांडा की तरफ से साफ सफाई , पेयजल आपूर्ति व कुर्बानी वाले जानवरों के मलबो का निस्तारण बहुत अच्छी तरह कराया गया। कहीं से कोई गंभीर शिकायत नागरिकों की नहीं आई है। ईद अल-अजहा की नमाज अदा करने वाले स्थान टांडा व मुबारकपुर की ईदगाह में समुचित व्यवस्था इस बार भी नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा किया गया था। पालिका अध्यक्ष शबाना नाज एवं प्रभारी अधिशासी अधिकारी श्रीमती रेनू ने स्वयं नगर पालिका कर्मियों के साथ पर्व की तैयारी में दोनों ईदगाहों का निरीक्षण भी पूर्व में किया था। पर्व को बेहतर ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए नागरिकों के सहयोग की उप जिलाधिकारी ने सराहना की है।
