अंबेडकरनगर। 22 जुलाई, 2024
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। परीसीमन के बाद किछौछा नगर पंचायत में शामिल बसखारी कस्बे के कई वार्डों में भी कूड़े का ढेर लगा हुआ है। कमोवेश निकाय के सभी वार्डों में यही हाल है। समस्या के जल्द हल होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। जिसके नतीजतन इलाकाई लोगों की नाराजगी किछौछा नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ लगातार बढ़ रही है।
तीन मोहर्रम से लेकर 10 मोहर्रम ( 17 जुलाई ) तक किछौछा दरगाह के मोहर्रम के ताजिए के जुलूस में देश भर के करीब सवा एक लाख लोगों ने सहभागिता की। इस दौरान जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा रहा। यदि यही हाल रहा और साफ-सफाई नहीं करायी गयी तो फैली गंदगी से बड़ी बीमारी या कोई महामारी फैल सकती है।
अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) सदानंद गुप्ता ने दरगाह में पैदल भ्रमण के दौरान फैली हुई गंदगी को देख कर काफी नाराजगी जताई थी। ऐसा माना जा रहा था कि एडीएम के दौरे के बाद संभवतः किछौछा दरगाह में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान को अंजाम दिया जाएगा और सड़क के किनारे पड़ी गंदगी के ढेर को उठा लिया जाएगा। पर ऐसा नहीं हुआ।
भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच दरगाह में फैली गंदगी से लोग काफी हलकान और परेशान हैं। संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। उधर, वार्ड नंबर 14 बसखारी उत्तरी की सभासद रिजवाना निशा ने अधिशासी अधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर दरगाह समेत अन्य जगहों पर फैली गंदगी को हटाने व टांडा रोड नहर के दोनों तरफ कांवड़ वाले रास्ते की मरम्मत करने की मांग की है।
सफाई नायक/इंचार्ज का यह है बयान : किछौछा नगर पंचायत के सफाई नायक परमेश्वर दत्त पांडेय का कहना है कि निकाय से करीब 7 किमी दूर डंपिंग ग्राउंड पर पहले कचड़ा फेका जाता था। लेकिन वहां के स्थानीय प्रधान ने हाईकोर्ट से स्टे ले रखा है। इस कारण वहां कचड़ा नहीं फेंका जा रहा है। निकाय क्षेत्र के अन्य स्थानों पर टै्रक्टर ट्रालियों से कूड़ा गिराने पर स्थानीय लोग ऐतराज कर रहे हैं। कूड़ा गिराने के लिए कोई जगह नहीं मिल रही है।