अंबेडकरनगर। 18 फरवरी, 2022
जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के मलिकपुर में सड़क के किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक व्यक्ति इंजेक्शन लेने का आदि और नशेड़ी बताया गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बताया जाता है कि मृतक फरहान ( 40 वर्ष ) पुत्र करम नबी निवासी संदहा मजगवां काफी नशेड़ी था। नशे के तौर पर चरस लेने के साथ ही नशीला इंजेक्शन का भी लती था। बसखारी पुलिस और मृतक के परिजन यह मान कर चल रहे है कि नशे की हालत में बीती गुरुवार को सड़क के किनारे पड़े रहने पर ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी कनीज फात्मा की सूचना पर सबसे पहले डायल 112 पुलिस टीम पहुंची और उसके बाद बसखारी थाने की पुलिस टीम जाकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और एहतियात के तौर पर पीएम कराने के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनांं ने हत्या की आशंका के मद्देनजर पुलिस को कोई तहरीर नहीं दिया है।