अंबेडकरनगर। 19 फरवरी, 2022
उप्र के पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन पर टांडा के पूर्व विधायक हाजी अजीमुल हक पहलवान के पुत्र इंजीनियर मुसाब अजीम ने गहरे दुःख का इजहार किया है। मुसाब ने कहा कि अहमद हसन के नाते ही उनके दिवंगत पिता अजीमुल हक पहलवान को एक खास मोकाम व पहचान मिली थी। उनकी निधन से समाजवादी पार्टी को न सिर्फ अंबेडकरनगर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपायी हो पाना मुश्किल है।
सूबे के पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन पर कस्बा बसखारी, किछौछा नगर पंचायत के सभी वार्डों व आसपास के इलाकों में गम का माहौल है। इसी क्रम में किछौछा नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन दुर्गावती के आवास पर एक शोकसभा हुई।
संवदेना सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संवेदना सभा में सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, वरिष्ठ नेता चंद्रभान यादव, मौलाना कासिम, उस्मान अंसारी, लल्लू खादिम, सभासद दस्तगीर अहमद, चुन्नू मियां, पूर्व सभासद फैज खां समेत अन्य लोग मौजूद रहे। उधर, अहमद हसन के निधन पर पूर्व विधायक अजीमुल हक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम, सै. फैजान अहमद चांद, खलीक अशरफ, कुमैल अहमद, अहमद हुसैन खां जंग बहादुर, बृजेंद्र यादव, राजेश यादव, मेराज अहमद, अदनान खां, एडवोकेट राम सागर यादव, सयुस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न यादव, दिलीप सिंह, गंगाराम राजभर समेत अन्य सपा नेताओं ने दुःख का इजहार किया है। उधर, टांडा अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष, नामिका अधिवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार जावेद सिद्दीकी पत्रकार नौशाद खां अशरफी, पत्रकार अभिषेक शर्मा राहुल ने भी अहमद हसन के निधन पर अफसोस व दुःख का इजहार किया है।