लखनऊ। 20 फरवरी, 2022
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मद्देनजर सूबे की राजधानी लखनऊ में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराए जाने की पहल पर स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम हजरतगंज ( लखनऊ ) में दृष्टिबाधित/ दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि अश्वनी कुमार पांडेय मुख्य विकास अधिकारी रहे। साथ ही कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेंद्र दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डीपी सिंह उपस्थित रहे।
मैच लखनऊ ए और लखनऊ बी टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लखनऊ ए टीम ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। लखनऊ बी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन बनाए एवं लखनऊ ए की टीम 12 ओवर में 138 रन ही बना सकी और लखनऊ बी टीम 18 रन से जीत गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजीत को मिला। अच्छी गेंदबाजी के लिए लखनऊ ए टीम के शैलेंद्र को पुरस्कृत किया गया। अच्छी बल्लेबाजी के लिए लखनऊ बी टीम के विकास को पुरस्कृत किया गया एवं अच्छी फील्डिंग के लिए दिनेश को इनाम से नवाजा गया।