अंबेडकरनगर। 25 दिसंबर, 2021
बसखारी ब्लाक व किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के 9 अनुदानित/एडेड मदरसों में शनिवार से एक दिवयीय कोरोना टीकाकरण का आयोजन शुरू हो गया है। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी के तरफ से जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
सीएचसी बसखारी के बीपीएम नुरुद्दीन ने बताया कि मदरसा दारुल उलूम महबूबे यजदानी बसखारी, मदरसा दारुल उलूम अशरफिया रज्जाकिया किछौछा दरगाह, मदरसा रोशन अशरफ किछौछा नगर, मदरसा अहले सुन्नत सुल्तानुल उलूम ग्राम डोड़ों ( बसखारी ब्लाक ), मदरसा अनवारुल उलूम ग्राम भूलेपुर ( बसखारी ब्लाक ), मदरसा अमीरुल उलूम सिमनानी अशरफपुर किछौछा, दारुल उलूम निजामिया अरबिया निजामुद्दीननगर-किछौछा समेत नौ मदरसों में कोरोना वैक्सीनेशन को अंजाम दिया जा रहा है। छूटे हुए लोग भी इन शिक्षण संस्थानों में कोरोना की पहली व दूसरी टीका लगवा रहे हैं। टीकाकरण में वैक्सीनेटर, सत्यापनकर्ता, अध्यापकगण समेत अन्य कर्मी मौजूद हैं। उधर, टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के जिलाध्यक्ष मौलाना वली अशरफ अच्छू मियां ने ओलमा, मस्जिद के पेश इमामों व इलाकाई अवाम/जनता से कोरोना टीकाकरण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी के लिए अपील की है।
