अंबेडकरनगर। 07 जुलाई, 2025
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 639 वें सालाना उर्स के मद्देनजर उप जिलाधिकारी टांडा अरविंद कुमार तिवारी को मेला मजिस्ट्रेट/मेला प्रभारी तथा उप जिलाधिकारी न्यायिक राहुल कुमार गुप्ता को सहायक मेला मजिस्ट्रेट/सहायक मेला प्रभारी बनाया गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ( वित्त एवं राजस्व ) सदानंद गुप्ता की ओर से हस्ताक्षरित इस आशय का पत्र जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी किया गया है। उप जिलाधिकारी टांडा मेला मजिस्ट्रेट/प्रभारी अरविंद कुमार तिवारी से यह अपेक्षा की गई है कि वार्षिक उर्स मेले के दृष्टिगत शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा उसके संबंध में आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण करने एवं कृत कार्रवाई से प्रतिदिन की प्रगति से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को अवगत कराएंगे। साथ ही सहायक मेला मजिस्ट्रेट/सहायक मेला प्रभारी उपजिलाधिकारी न्यायिक राहुल कुमार गुप्ता से अपेक्षा की गई है कि मेले के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं/बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने तथा शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही की जा रही तैयारी के पर्यवेक्षण एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से उसे पूर्ण कराएंगे और प्रगति से प्रतिदिन शाम 6ः00 बजे उप जिलाधिकारी/मेला मजिस्ट्रेट एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट को अवगत कराएंगे।
उधर, अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में किछौछा नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार शाम पांच बजे सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के वार्षिक उर्स मेला की दृष्टिगत संबंधित विभागों के साथ जनपद स्तरीय, स्थानीय अधिकारियों के साथ मेला तैयारी बैठक भी आहूत की गई है।









































