अंबेडकरनगर। 08 जुलाई, 2021
बसखारी ब्लाक में प्रमुख पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय सिंहए उनकी पत्नी स्वर्णलता सिंह और सपा प्रत्याशी के रूप में मुजाहिदपुर के बीडीसी संजय कुमार मद्धेशिया समेत तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
प्रमुख पद के भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह और उनकी पत्नी ने लंबे वाहनों के काफिले और कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा के बेहद करीबी संजय कुमार मद्धेशिया ने सपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पार्टी के तरफ से एसपी के तरफ से पर्चा दाखिल किया। सबसे चौकांऊ तथ्य यह है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा उर्फ माथुर ने ब्लाक प्रमुख की दावेदारी में काफी चर्चा में रहने के बावजूद अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। इससे सपाइयों के साथ ही इलाकाई लोग भी आश्चर्यचकित रह गए। विजय वर्मा के तरफ से सपा प्रत्याशी के तौर पर पर्चा न भरा जाना पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा के रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है। विजय वर्मा के तरफ से पर्चा दाखिल करने के मामले में पूछे जाने पर पूर्व विप सदस्य विशाल ने कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की। उधरए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ही प्रमुख पद के दावेदार के रूप उभरे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे पुनीत सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उनका कहना था कि भाजपा के लिए पूरी तरह से वे समर्पित हैं। ऐसे में वे पार्टी के विरुद्ध जाकर कोई कार्य नहीं करेंगे। खास बात यह भी है कि निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बसंतलाल कन्नौजिया ने भी इस बार पर्चा नहीं भरा।










































