अंबेडकरगनर। 07 जुलाई, 2021
जिला कांग्रेस सेवा दल की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा बैठक जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यालय पर जिला कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष अच्छन खाँ की अध्यक्षता में हुई। संचालन ब्लॉक अध्यक्ष टांडा चंद्रजीत सिंह यादव ने किया।
बैठक में जिला कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष अच्छन खाँ ने जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, जिला प्रभारी प्रदीप कोरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी के अनुभवहीनता और मनमानी के कारण पार्टी जिला पंचायत सदस्य के सभी 41 सीटों पर प्रत्याशी उतार नहीं पाई। इनके अनुभव हीनता के कारण पार्टी को बुरी तरह से इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों को दिया गया धन जो कमीशन नहीं दिया उसके ऊपर अनर्गल आरोप लगाकर उसको एक भी रुपया नहीं दिया। अमित कुमार वर्मा जिले के सबसे घटिया अध्यक्ष साबित हुए हैं और भ्रष्टाचार में डूब गए। इन्होंने जिला पंचायत के चुनाव कैंडिडेट ओं का जो चयन किया उसमें कई गलत महिलाओं को टिकट और पैसा दिया जिनकी छवि समाज में अच्छी नहीं इनकी गलत नीतियों के कारण ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय सिंह 53 बीडीसी सदस्यों को लेकर बीजेपी में शामिल हो गए।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया जिसका अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष सीपी त्रिपाठी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष सलाउद्दीन खान, महिला जिला उपाध्यक्ष इस्रावती देवी, जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर यादव, जिला महामंत्री डीपी सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सीपी त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष ओरी लाल चौरसिया, जिला सचिव अकबर अली, शाहबाज खान, जिला सचिव रामप्रीत कनौजिया, अली हुसैन, शाह आलम समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।