अंबेडकरनगर। 26 जुलाई, 2025
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के सालाना उर्फ के समापन के अवसर पर किछौछा दरगाह के इंतजामियां कमेटी की प्रबंधकीय व्यवस्था से जुड़े लोगों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सै. फैजान अहमद चांद ने सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 639 में उर्स पर जिला प्रशासन के तरफ से जायरीनों के लिए दी गई सुविधाओं के लिए डीएम अनुपम शुक्ल का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
अंबेडकरनगर जनपद समेत कई जनपदों से उर्स मेला के दौरान व्यापक पुलिस कर्मियों की तैनाती के संदर्भ में भी पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के प्रति भी आभार प्रकट किया। सै. खलिक अशरफ ने एडीएम सदानंद गुप्ता, एएसपी हरेंद्र कुमार, सीओ सिटी नीतीश कुमार,मेला मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी टांडा और किछौछा नगर पंचायत के चेयरमेन व ईओ की सराहना की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यह बताया गया कि की सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के आगामी वर्ष अर्थात 2026 के सालाना उर्स पर इससे भी बढ़कर उर्स मेला का आयोजन कराया जाएगा। बताया गया कि दरगाह में कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हैं जिससे जायरीनों को दुश्वारियों यों का सामना करना पड़ रहा है। उन स्थानों को चौड़ीकरण किया जाएगा बताया। यह भी बताया गया कि 28 मोहर्रम के उर्स की रसूमात अदायगी के दौरान सूबे के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी से पवित्र तालब नीर शरीफ के ऊपर एक पुल बनाने की भी मांग रखी गई है ताकि उर्स मेले के दौरान जायरीनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके।











































