अंबेडकरनगर। 12 सितंबर, 2022
बसखारी-जलालपुर रोड पर एक विजय पैलेस के निकट बीती रात करीब पौने ग्यारह बजे चार पहिया वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जबरदस्त टक्कर मारा। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनांे घायलों को सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया था।
सीएचसी बसखारी प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय प्रसाद ने बताया कि बाइक सवार अजीम मलिक ( 30 वर्ष ) पुत्र अमीर हसन निवासी भिदूण/किछौछा का दोनों पैर टूट गया है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि उनका साथी साबिर मलिक ( 25 वर्ष ) जहीर मलिक पता उपरोक्त को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है।











































