अंबेडकरनगर। 19 दिसंबर, 2021
भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को पूरे जनपद में जन विश्वास यात्रा भ्रमण करेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस यात्रा को अकबरपुर हवाई पट्टी से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसी क्रम में टांडा विधानसभा क्षेत्र में जन विश्वास यात्रा को यादगार व सफल बनाने के लिए पार्टी ने टांडा विस क्षेत्र में यात्रा प्रभारी/प्रमुख भाजपा जिला प्रतिनिधि रुद्र प्रसाद उपाध्याय के हाथों जिम्मेदारी सौंपी है।
टांडा विधान सभा प्रभारी फैजाबाद के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक के दौरान यात्रा प्रभारी/प्रमुख श्री उपाध्याय ने टांडा विस क्षेत्र के बसखारी, हंसवर, सद्दरपुर व टांडा नगर समेत चार मंडलों के अध्यक्षों क्रमशः राजेंद्र निषाद, सुग्रीम कन्नौजिया, दान बहादुर यादव व अनुराग जायसवाल को लंबे वाहनों के काफिले के साथ भारी संख्या में भीड़ पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। खास बात यह है कि भाजपा जिला प्रतिनिधि रुद्र प्रसाद उपाध्याय टांडा विस क्षेत्र में आयोजित होने वाली जन विश्वास यात्रा के प्रभारी/प्रमुख भी हैं और उन्होंने टांडा विस क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रत्याशी के तौर पर दावेदारी के लिए राष्ट्रीय मंत्री सत्या कुमार, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के विधि एवं न्यायमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, जिला प्रभारी विजय प्रताप सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर व औपचारिक रूप से पत्र, बायोडाटा देकर अपनी दावेदारी भी जताई है।
