अंबेडकरनगर। 22 अगस्त, 2022
किछौछा दरगाह में सोमवार शाम को ऐतिहासिक मलंट गेट के पास सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने फीता काट कर सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 636 वें वार्षिक उर्स का उद्घाटन किया। इस मौके पर मलंग गेट पर परचम कुशाई ( झंडारोहण ) भी हुई।
उर्स मेले का शुभारंभ करने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के मजार मुबारक पर मखमली चादर चढ़ाई, अकीदत के फूल गुलाब व खुशबू के तौर पर इत्र भी पेश किया। इस दौरान राज्यमंत्री के सिर पर दरगाह शरीफ की चादर की पगड़ी बांध कर गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। जियारत करने के बाद राज्यमंत्री श्री अंसारी इंतेजामिया कमेटी में कुछ देर के लिए रुके। हल्का चाय-नाश्ता लेने के बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए। खास बात यह है कि राज्यंमंत्री के आगमन के दौरान मलंग गेट के निकट काफी धक्कामुक्की भी हुई। यहां पहुचने पर मेरजुद्दीन किछौछवी, अजीज अशरफ, लल्लू खादिम, इसरार अहमद, माहे आलम, सै. नईम अशरफ समेत अन्य लोगों ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। उधर, बसखारी कस्बे में भाजपा जिला प्रतिनिधि रुद्र प्रसाद उपाध्याय की अगुआई में ओंकार गुप्त, प्रदीप राजभर, अभिषेक, लालजी यादव, सर्वेष सिंह, सीतराम, मकसूद अहमद, अच्छेलाल पाल, सुभाष साहनी, मो. शाहिद समेत अन्य भाजपाइयों ने माला पहना कर राज्यमंत्री का स्वागत किया।