अंबेडकरनगर। 24 जून, 2023
मदारिसे अरबिया के जिलाध्यक्ष मौलाना सै. वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां ने जनपद के मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सूबे की हुकूमत के तरफ से जिन जानवरों पर पाबंदी लगाई गई है, ऐसे जानवरों की कुर्बानी न की जाए। जिन जानवरों पर इजाजत है सिर्फ उन्हीं जानवरों की कुर्बानी की जाए।
बसखारी निवासी मौलाना सै. वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां ने सुझाव देते हुए कहा कि बड़े जानवर हों या छोटे जानवर हों, मुहल्ले में घुमाया न जाए। कुर्बानी के बाद मवेशियों के अवशेष वगैरह सड़कों या नालियों पर न फेंका जाए बल्कि गड्ढे खोदकर उसमें उसे दफना दिए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर जानवरों के कुर्बानी के दौरान लोगों के कपड़ों में खून लग जाते हैं, ऐसी सूरत में कुर्बानी के फौरन बाद कपड़े तुरंत बदल लिए जाएं। मौलाना सै. वली अशरफ ने बल देकर कहा कि त्यौहार ईदुलअजहा को बिल्कुल खुशनुमा माहौल में मनाया जाए। किसी तरह के फालतू अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।