अंबेडकरनगर। 26 फरवरी, 2025
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल/जगदंबा प्रसाद यादव
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिव बारात निकाल कर पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। पूरा किछौछा नगर शिव के जयकारे से गूंजता रहा।
बुधवार शाम करीब चार बजे वासुदेव नगर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर से एक विशाल शिव बारात ने प्रस्थान किया। अशरफ नगर, रामजानकी नगर वार्ड होते हुए बारात माली चौराहे पर पहुंची। मुख़्तार नगर, निषाद नगर वार्ड होते हुए बारात सरस्वती शिशु मंदिर तिराहे पर पहुंची। डीजे की धुनों तथा भजन व कीर्तन के बीच शिव बारात में शामिल लोग भगवान शंकर के गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। शिव बारात के दौरान जगह-जगह प्रसाद के तौर पर लोगों में ठंडई ( शर्बत ) का वितरण किया गया। विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अंत में रामेश्वर महादेव मंदिर पर ही शिव बारात का समापन हुआ। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार, बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार श्रीवास्त समेत अन्य अहलकार चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे। शिव बारात में मुख्य सेवादार मनीष साहू, रत्नेश बंकी, प्रदुमन कसौधन, रमेश कसौधन, साहिल सोनी समेत अन्य रहे। उधर, महाशिवरात्रि के अवसर पर बसखारी स्थित हरैया शिव मंदिर एवं छुइला बाबा मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन हुआ। दूर दराज के शिव श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों ने पहुंचकर मेले में जमकर खरीदारी की। लोगों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया, वहीं बच्चों ने मेले का लुफ्त उठाया। मेले में स्थानीय लोगों की भारी संख्या में पहुंचने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
