अंबेडकरनगर। 18 दिसंबर, 2021
जिला मजिस्ट्रेट ने किछौछा दरगाह निवासी शातिर अपराधी आफताब पुत्र जैनुद्दीन और निजामुद्दीनपुर ( किछौछा नगर ) निवासी आजम पुत्र जियाउद्दीन समेत दो बदमाशों को छह माह के लिए जिलाबदर किया है। जिलाबदर अपराधी आफताब किछौछा दरगाह में हो रही आपराधिक घटनाओं में सुर्खियों में रहता है। वहीं किछौछा में गोतस्करी के मामले में आजम का नाम प्रमुखता से आता है।
बसखारी थाना से भेजी गई आख्या के अनुसार आफताब शातिर किस्म का अपराधी है। इसका भय व आतंक क्षेत्र में बना हुआ है। जिसके कारण आम जनमानस हैरान व परेशान है। आफताब के आतंक व भय से उसकी ओर से किए गए अपराधों की सूचना थाने पर देने की कोई साहस नहीं जुटा पाता। अपराधों को करने का वह आदी हो चुका है। आम जनता इसके भय व आतंक से रास्ता बदल-बदल कर आवागमन करती है तथा लोगों की नींद हराम हो गई है। ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति का क्षेत्र में स्वतंत्र रहना लोक व्यवस्था के हित में नहीं है। उधर, पुलिस के तरफ से आजम के खिलाफ भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी द्वारा गोवंशीय जानवरों का वध करके गोमांस का अवैध व्यापार किया जाता है। मिश्रित आबादी के क्षेत्र में आजम के कृत्य से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने व सांप्रदायिक हिंसा जैसी बड़ी घटना होने की प्रबल संभावना है।
बसखारी पुलिस की ओर से भेजी गई दोनों रिपोर्ट को पुलिस अधीक्षक ने अपनी संस्तुति दी है। जिला मजिस्ट्रेट ने शातिर अपराधी आफताब निवासी दरगाह थाना बसखारी को आदेश की तिथि से छह माह के लिए जिला बदर किया है। वह नियत अवधी में जनपद में निवास नहीं करेगा। संबंधित जनपद के पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने निवास एवं उपस्थिति की सूचना प्रत्येक 15 दिनों पर देगा। ठीक ऐसा ही आदेश दूसरे जिला बदर अपराधी आजम के खिलाफ भी जिला मजिस्ट्रेट ने दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि शातिर बदमाश आफताब के जिला बदर होने से किछौछा दरगाह में छह माह तक स्थिति सामान्य बनी रहने की संभावना है।