अंबेडकरनगर। 16 मई, 2023
नौशाद खां अशरफी/राहुल
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के गठन के करीब चार दशक बीत जाने के बाद बीजेपी ने यहाँ अध्यक्ष पद पर परचम लहराया है। युवा ओमकार गुप्ता ने सपा उम्मीदवार दुर्गावती यादव हरा कर एक नई इबारत लिखी है। वहीं सभासदी में कई नए चेहरों ने निवर्तमान सभासदों/धुरंधरों को करारी शिकस्त देकर तहलका मचा दिया है।
नए प्रत्याशियों में दो युवाओं ने कम उम्र में सभासदी पद पर कब्जा जमा लिया है जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा भी हो रही है। किछौछा नगर पंचायत में सबसे कम उम्र में रामजानकी नगर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी अमन गुप्ता विजयी हुए है। 24 वर्षीय अमन गुप्ता ने बीजेपी प्रत्याशी व कई बार सभासद रह चुके सीताराम कसौधन को 67 वोटों से हराया। मुख्तार नगर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी घर की बहू ज्योति गुप्ता ने जीत हासिल की है। 25 वर्षीय ज्योति गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी हसीना खातून को 13 वोटों से पराजित किया। खास बात यह है कि हसीना खातून के पति जफरूल्लाह खान उर्फ लड्डू इस वार्ड के सभासद भी रह चुके हैं। लड्डू को काफी अनुभवी सभासद भी कहा जाता है।
फोटो- 1 अमन गुप्ता फोटो-2 ज्योति गुप्ता
