अंबेडकरनगर। 24 नवंबर, 2023
दरगाह रसूलपुर स्थित श्री कमला पंडित ब्रह्मदेव स्थान पर 779 वां तीन दिवसीय जन्मोत्सव ( जयंती ) समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह के अंतिम दिन विशाल भंडारे का फीता काट कर मुख्य अतिथि सांसद रितेश पांडेय ने शुभारंभ किया और स्वयं उन्होंने श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण भी किया।
इस मौके पर सांसद रितेश पांडेय ने श्री कमला पंडित मंदिर में दर्शन व पूजन भी किया। संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों व महंत राम नयन दास महाराज के तरफ से सांसद श्री पांडेय को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। गायक दिलीप दीवाना, सुमन्त सावन, रजनीश रंजन एवं गीतकार विश्वनाथ पांडेय समेत अन्य गायकों ने अपनी भक्ति गीत से जागरण कार्यक्रम को सजाया जिससे पूरी रात मौजूद भक्त भावविभोर हो गए। शुक्रवार दोपहर से प्रसाद के तौर पर खिचड़ी का वितरण श्रद्धालुओं में शुरू हुआ जो देर शाम तक चला। जन्मोत्सव समारोह के विविध कार्यक्रमों के आयोजन में प्रबंधक राम शंकर महाराज, रामायण दास महाराज, रामशंकर महाराज, श्याम सुंदर महाराज, मुरली प्रसाद महाराज, रवि महाराज, कुमार वीरेंद्र महाराज, दीपक महाराज समेत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।