अंबेडकरनगर। 26 नवंबर, 2023
किछौछा दरगाह शरीफ में खानकाहे अशरफिया गुलशने रजा में सूफी बुजुर्ग सैयद रजा साहब का 22 वां सालाना उर्स मनाया गया। जानशीन मौलाना मोहम्मद इरफान की सदारत और सूफी मोहम्मद उस्मान की जेरे सरपरस्ती में वार्षिक उर्स के विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।
सूफी बुजुर्ग सैयद रजा साहब के उर्स के पहले दिन सुबह कुरआनखानी हुई और रात में बाद नमाज ईशा जलसा हुआ। कई मौलाना, ओलमा और वक्ताओं ने जलसे को संबोधित किया। वहीं शायरों व नातखाओं ने खुदा की शान में हम्द, नबी की शान में नातिया कलाम व वली की शान में मनकबत पेश करके खूब वाहवाहियां लूटीं। उर्स के दूसरे दिन दोपहर में लंगरे आम का आयोजन हुआ। रात में महफिले समा ( विशेष फकीरी कौव्वाली ) का आयोजन हुआ। महफिले समा के बाद कुल शरीफ का आयोजन हुआ। खास बात यह है सूफी बुजुर्ग सैयद रजा साहब के जानशीन मौलाना मोहम्मद इरफान किछौछवी ने उर्स के दौरान मुल्क की खुशहाली, पूरी दुनिया में अमन-चैन व शांति के लिए दुआएं मांगी। उर्स में विभिन्न प्रांतों-शहरों के जायरीन, मुरीदीन समेत अतिथिगण शामिल रहे।