अंबेडकरनगर। 30 सितंबर, 2023
कस्बा बसखारी में बारह रबीउल अव्वल का जुलूस बहुत ही खुशनुमा माहौल में संपन्न होने पर केंद्रीय अशरफी सीरत कमेटी ( मरकजी ) ने पुलिस व प्रशासनिक अहलकारों का शुक्रिया अदा किया है। जुलूस में शामिल सभी अंजुमनों का सहयोग के लिए भी सीरत कमेटी ने आभार प्रकट किया है।
केंद्रीय अशरफी सीरत कमेटी के सै. खलीक अशरफ ने जुलूस के बाबत पीस कमेटी की बैठक में बसखारी थाने में किए वादे को पूरा करने के लिए सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र और जुलूस के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए बसखारी थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह को भी मुबारकबाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया है। खलीक अशरफ का कहना है कि क्षेत्र के जितने भी अंजुमनें हैं जुलूस में शामिल अकीदतमंदों की जगह-जगह स्टॉल लगा कर खिदमत करने के साथ ही इंसानी हमदर्दी का जो सुबूत पेश किया है, वाकई वह काबिले तारीफ है।