अंबेडकरनगर। 30 जुलाई, 2024
सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 638 वें वार्षिक उर्स पर 24 मोहर्रम यानी बुधवार को आस्ताना मलंग गुलाम रसूल शाह के सज्जादानशीन मो. आलम शाह पुत्र पूर्व सज्जादानशीन हाजी मरहूम गनीदार शाह अपने खानदान व मलंग, फोकराओं के साथ रसूमात की अदायगी करेंगे।
पूर्व सज्जादानशीन गनीदार शाह के पुत्र समाजसेवी कलाम शाह ने बताया कि बुधवार पूर्वाहन् 11.30 बजे बसखारी स्थित अपने आवास से सज्जादानशीन मो. आलम शाह अपने काफिले के साथ पहले आस्ताना मलंग गुलाम रसूल शाह पर पहुंचेगे। दोपहर की नमाज के बाद यहां कव्वाली होगी। असर की नमाज के बाद शाम करीब सवा पांच बजे सज्जादानशीन मो. आलम शाह मलंग गुलाम रसूल शाह के आस्ताने से देश भर के मलंगों व फोकराओं के साथ हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर पहुंचेंगे और मजार मुबारक पर चादर चढ़ाएंगे। संदलपोशी व गुलपोशी भी होगी। अंत में किछौछा दरगाह के आस्ताने पर सज्जादानशीन मो. आलम शाह उर्स में आए हुए जायरीनों व विश्व शांति के लिए दुआएं मांगेंगे। इसके बाद यहां से वे आस्ताना मलंग गुलाम रसूल शाह के लिए रवाना होंगे।