अंबेडकरनगर। 05 नवंबर, 2023
जिले के बसखारी ब्लाक के डोड़ो गांव में बुधवार रात को मदरसा अहले सुन्नत सुलतानुल उलूम व जुमला मुसलमाने अहले सुन्नत के बैनर तले इस्लाहे मोआशरा कॉन्फ्रेंस नामक विशेष जलसे का आयोजन होगा। ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां की सदारात में होने वाले जलसे का संचालन शायर किस्मत सिकंदरपुरी करेंगे।
आयोजन समिति से जुड़े खलीलुर्रहमान सिद्दीकी व ग्राम प्रधान मो. आसिफ खान ने बताया कि जलसे में जेरे कयादत के रूप में पूर्व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के पुत्र सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां व जेरे हिमायत के तौर पर मौलाना अनीस अशरफ अशरफीउल जिलानी सहभागिता करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में मौलाना शमसुद्दीन मकरना राजस्थान, मुफ्ती मंजूर अहमद खान अमेठी और सै. नूर मियां अशरफी जिलानी जोधपुर राजस्थान विशेष जलसा को संबोधित करेंगे। वहीं मशहूर नातखां राही बस्तवी, एहसान शाकिर जीयनपुरी, दिलबर शाही झारखंड, मंजर रजा प. बंगाल समेत अन्य नातखां व शायर अपनी फन का मुजाहिरा करेंगे।