अंबेडकरनगर। 21 मार्च, 2021
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में जबरन चंदा वसूलने को लेकर उपजे गतिरोध व विवाद का सर्वमान्य हल निकालने के उद्देश्य से शुक्रवार देर शाम को प्रशासनिक अहलकारों ने बसखारी थाने पर बैठक की।
एसडीएम टांडा अभिषेक कुमार पाठक व सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में यह बैठक हुई। बैैठक में किछौछा दरगाह की पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी और पुरानी इंतेजामिया कमेटी समेत उभय पक्ष के लोगों ने सहभागिता की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष चंदा वसूली, नजराने के दान का मुद्दा भी उठा। इस मामले में हाईकोर्ट की ओर से दिए गए कई आदेशोंध्मार्ग दर्शन पर भी चर्चा हुई। दरगाह से जुड़े विभिन्न लोगों ने चंदा और नजराने में अंतर का बयान किया। प्रशासनिक अहलाकारों की मंशा थी कि नई और पुरानी कमेटियों के बीच उत्पन्न तल्खी व विवाद का सर्वमान्य हल निकाला जाए। फिलहाल बैठक में कोई खास सहमति नहीं बनी। ऐसा माना जा रहा है कि शीघ्र ही एकध्दो दिन के अंतराल में जिला मुख्यालय पर जिले के शीर्ष पुलिस व प्रशासनिक अहलकारों की मौजूदगी में किछौछा दरगाह के दोनों पक्षों के बीच हल निकालने के क्रम में बैठक करायी जाएगी। बसखारी थाने पर एसडीएम टांडा व सीओ सिटी की मौजूदगी में हुई बैठक में एडवोकेट सै. मसूदुल हसन, सुल्तान अशरफ, सै. फैजान अहमद चांद, रईस अहमद, गनीदार शाह, आफताब, सेराज अशरफ समेत अन्य लोग शामिल रहे। उधर, पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी से जुड़े सै. मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू ने बताया कि सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी इस समय यूपी से बाहर हैं। उनके आने और खानदान के लोगों के बीच आम सहमति बनने पर ही दरगाह के मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा।