अंबेडकरनगर। 21 जनवरी, 2024
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर में सन्त श्री बाबा कमला पंडित ब्रह्मदेव स्थान पर सोमवार को विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। संत श्री कमला पंडित ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम जी महाराज ने बताया कि इस पावन दिन पर मंदिर प्रांगण में समस्त ट्रस्ट व प्रबंधकारिणी समिति सदस्यों व भक्तों द्वारा दोपहर से सुन्दर काण्ड पाठ का अयोजन होगा।
तदोपरान्त भजन-कीर्तन, हवन-यज्ञ आरती होगा। शायंकाल में मंदिर को दीपों से सजाया जायेगा । उधर, महन्त स्वामी रामनयन दास महाराज को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रण पत्र मिला है। श्री कमला पंडित ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया है।