अंबेडकरनगर। 23 सितंबर, 2025
जिले के बसखारी कस्बे में अकबरपुर रोड पर डिवहारे बाबा स्थल पर 30 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा। आठ अक्तूबर को पूर्वांचल के प्रसिद्ध भरत मिलाप का आयोजन भी होगा। रामलीला से लेकर विविध कार्यक्रमों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।
श्रीराम लीला समिति बसखारी के अध्यक्ष राहुल गौड़ ने बताया कि 29 सितंबर ( सोमवार ) को मंच पूजन होगा। इसके अगले ही दिन अर्थात् 30 सितंबर से सात दिवसीय रामलीला का शुभारंभ होगा। छह अक्तूबर को रामलीला का समापन होगा। सात अक्तूबर को बसखारी कस्बे के सब्जी मंडी उत्तर पोखरा के पास रावण वध मेले का आयोजन होगा। श्री गौड़ ने बताया कि आठ अक्तूबर की रात पूर्वांचल के प्रख्यात भरत मिलाप का आयोजन होगा।












































