मुंबई/अंबेडकरनगर। 12 अगस्त, 2022 सिटी रिपोर्टर अभिेषक शर्मा राहुल/अमित
17वंे रिटेल ज्वेलर इंडियन अवार्ड 2022 में अम्बेडकर नगर के राजकुमार सर्राफ को कोसिनुर ज्वेलरी सेगमेंट में प्रथम पुरस्कार दिया गया है। उल्लेखनीय हैं कि फुटकर सोने चांदी के आभूषणों की संस्था फुरा प्रतिवर्ष फुटकर विक्रेताओं को पुरस्कृत कर उनका प्रोत्साहन करती है।
मुम्बई के हयात होटल में इस समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। भारत के लगभग 600 आभूषण निर्माताओं व विक्रेताओं ने इसमें भाग लिया जिसमे विशेष तौर पर तनिष्क, कल्याण, रिलायंस जैसे बड़े सर्राफा विक्रेताओं ने भाग लिया। जिसमे अकबरपुर के ज्वेलर्स राजकुमार सर्राफ को बेस्ट अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। इस संबंध में जब न्यूज फ्लोर प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा राहुल ने राजकुमार सेठ से बात की तो उन्होंने बताया कि ये उनके हज़ारों ग्राहकों को इस आवर्ड पर पहला हक है इन्हीं लोगो के सहयोग व आशीर्वाद से मैं इस सम्मान का हकदार बना। राजकुमार सेठ ने कहा कि अब हम और पारदर्शिता के साथ अपने ग्राहकों की सेवा करते रहेंगें इस मौके पर सर्राफा कारोबारियों ने बधाई दी।