अंबेडकरनगर। 05 मार्च, 2025
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
अयोध्या रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ( आईजी ) प्रवीण कुमार गुरुवार को अंबेडकरनगर जिले के दोरे पर होंगे। संभावना है कि आईजी अंबेडकरनगर जिले के अलीगंज थाना और बसखारी थाने का मुआयना करेंगे। आईजी के आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बुधवार को बसखारी थाने में अपने मातहतों के साथ मॉनिटरिंग की। वहीं अलीगंज थाने का भी एसपी ने निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को दिशानिर्देश दिया।
अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के आगमन को लेकर बुधवार दोपहर में बसखारी थाना परिसर को दुल्हन के तरह सजाया गया था। लेकिन कुछ कारणों से उनका दौरा न हो सका। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बुधवार दोपहर में करीब एक घंटे तक बसखारी थाने की तैयारियों का जायजा लिया। एपी श्री कुमार ने बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह को अपराध रजिस्टर नंबर 8, न्यायालय पैरवी/आर्डर रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर समेत अन्य रजिस्टरों/अभिलेखों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। महिला हेल्प डेस्क में आने वाली शिकायतों को त्वरित निस्तारण करने की बात कही। सही तरीके से थाने के असलहों की साफ-सफाई और रखरखाव करने के लिए निर्देश दिया। एसपी ने आईजी के मुआयना से पहले सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के लिए बसखारी पुलिस को निर्देश दिया।
बसखारी थाने में मॉनिटरिंग के बाद पुलिस अधीक्षक केशव कुमार अपने मातहतों के साथ अलीगंज थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने अलीगंज थानाध्यक्ष को जरूरी हिदायतें दीं और तैयारियों को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया।
