अंबेडकरनगर। 20 अगस्त, 2023
सपा प्रदेश महासचिव बनने के बाद रविवार को पहली बार अनीसुर्रहमान प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की दुआ लेने किछौछा दरगाह पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मजार मुबारक पर मखमली चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल गुलाब व खुशबू के तौर पर इत्र पेश किया।
सपा प्रदेश महासचिव अनीसुर्रहमान जलालपुर नगर पालिका चेयरमैन हाजी अबुल बशर अंसारी, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य मौलाना कासिम समेत पार्टी नेताओं के साथ दरगाह पर हाजिरी देने आए हुए थे। बकौल अनीसुर्रहमान सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के मजार मुबारक की जियारत करने के दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुआई में यूपी और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्होंने दुआएं मांगी। जियारत करके के बाद यहां के परंपरानुसार एसपी प्रदेश महासचिव के सिर पर दरगाह की चादर की पगड़ी बांध कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। खास बात यह है कि दरगाह में पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी कार्यालय पर किछौछा नगर व हसंवर ( भूलेपुर ) समेत कई स्थानों के बुनकरों ने अनीसुर्रहमान का इस्तकबाल किया और उनके हितों की रक्षा के लिए मांग की। दरगाह के आगमन के दौरान मलंग गेट पर सपा प्रदेश महासचिव का फिरोज अहमद सिद्दीकी, लड्डू खादिम, मेराज सिद्दीकी अकबरपुर, सगीर अहमद, सईद मुजाविर, मौलाना जिलानी अब्दुल अजीज, अब्दुर्रहमान, सभासद मो. शरीफ समेत अन्य लोगों ने फूल-मालाओं से लाद कर खैर मकदम किया। उधर, बसखारी में आले मुस्तफा छोटे बाबू की अगुआई में उनका स्वागत किया। बसखारी में स्वागत करने वालों में फरहान खान, लतीफ अंसारी व अन्य मौजूद रहे। इसके उपरांत अनीसुर्रहमान भूलेपुर में पूर्व विधायक अजीमुल हक पहलवान के मजार पर भी गए और उन्होंने पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम से भी मुलाकात की।