अंबेडकरनगर। 21 अगस्त, 2023
अभिषेक शर्मा राहुल
सावन मास में अयोध्या से सरयू जल कावंर में लाने का क्रम जारी है। सोमवार को नागपंचमी के अवसर विभिन्न शिवालयों में इस जल का अर्पण किया गया। इस वर्ष की कावंर यात्रा में कावरियों के सुरक्षा, भोजन ,स्वास्थ्य का विशेष इंतजाम किए गए।
हिन्दू धर्म में सावन मास में पवित्र नदियों का जल कावंर में भरकर शिवालयों में चढ़ाने की परंपरा है। नगर पंचायत किछौछा ने कावरियों की सुविधा के व्यापक प्रबंध किए है। अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पूरे नगर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक शिविरों का संचालन किया जा रहा है जहाँ कावरियों के लिए नाश्ता, भोजन, चिकित्सा, शुद्ध व ठंडे जल की व्यवस्था की गई। सड़क पर टैंकर के माध्यम से पानी भी गिराया गया ताकि कांवरियों को पैदल चलत समय कोई असुविधा न हो। नगर पंचायत चेयरमैन ओमकार गुप्ता लगातार कावरियों के शिविरों का निरीक्षण किया। शिविरों में किसी तरह की कमी को तुरंत दूर करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिया। चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने बताया कि स्वयं ही वे शिव भक्त हैं। नगर पंचायत की सीमा में आने वाले कांवरिए उनके अतिथि हैं। भारतीय संस्कृति अतिथि देवों भव की परंपरा को अपनाकर कावरियों के स्वागत, सत्कार में कोई भी कमी नही आने दी गई। उन्होंने बताया कि हर शिविर पर मोबाइल नंबर उपलब्ध रखा गया। कावरियों के सुविधा के लिए नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों के अलावा अतरिक्त सफाई कर्मचारियों की भी तैनाती की गई। नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी भी विभिन्न शिविरों पर लगाए गए जिससे कांवरियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।