अंबेडकरनगर। 21 दिसंबर, 2021
बसखारी ब्लाक के निकट स्थानीय ग्राउंड पर मंगलवार को स्व. सै. राजा अशरफ मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोहपूर्वक समापन हुआ। मुख्य अतिथि एडवोकेट सै. फैजान अहमद उर्फ चांद मियां ने फाइनल मैच की विजेता झझवा की टीम को 25 हजार नगद, बड़ा कप व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम ने उप विजेता टीम टांडा को 15 हजार नगद व छोटा कप देकर पुरस्कृत किया। कई अन्य पुरस्कार भी दिए गए।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट सै. फैजान अहमद उर्फ चांद मियां ने टूर्नामेंट आयोजन समिति की पीठ थपथपाते हुए कहा कि वास्तव में इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने फाइनल मैच की विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। फाइनल मैच झझवा व टांडा के बीच खेला गया। टांडा ने निर्धारित 10 ओवरों में चार विकेट खो कर 84 रन बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी झझवा की टीम ने दो ओवर शेष रहते एक विकेट खो कर 85 रन बना कर शानदार जीत दर्ज की। चीफ गेस्ट सै. फैजान अहमद चांद ने चैंपियन टीम झझवा के कप्तान को 25 हजार नगद व बड़ा कप तथा विशिष्ट अतिथि सपा नेता मुसाब अजीम ने उप विजेता टीम के कप्तान को 15 हजार नगद व छोटा कप प्रदान किया। फाइनल मैच में 15 गेंदों पर 46 रन बनाने पर झझवा के अनस को मैन ऑफ द मैच के रूप में मिक्सर मशीन व पूरे टूर्नामेंट में 182 रन बनाने तथा 9 विकेट लेने पर झझवा के मो. शाकिब को एलईडी टीवी भी दी गई। कमेंटेटर डा. एके राज, मंगेश, डा. बाकिर, अजय श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। समापन समारोह में अजय पांडेय, सपा नेता कुमैल अहमद, नुरुद्दीन अशरफ अद्दू मियां, प्रबंधक जोहेब खान, मेराज अहमद, फहद अशरफ, सै. शकेब, सईद मुजाविर, शोएब अहमद शब्बू, अली अशरफ, अयाज खान, जमशेद, अमन सिंह, डब्ल्यू मौर्या, संतोष यादव, मिल्ले, अरुण सोनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।