• यूपी को जल्द मिलने जा रही है 33 लाख डोज
• 28 दिन के अंतराल पर लगवानी होगी तीन डोज
• अभी उपलब्ध है कोवैक्सीन, कोविशील्ड व स्पुट्निक का टीका
लखनऊ, 22 दिसंबर 2021
ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। यूपी में भी जायडस कैडिला कंपनी का कोविड टीका जल्द उपलब्ध होने जा रहा है। इसकी आपूर्ति के लिए ऑर्डर भी दिया जा चुका है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अजय घई ने बताया कि 11 लाख लोगों के लिए जायडस कैडिला कंपनी की 33 लाख डोज उपलब्ध होने जा रही है। इस टीका को तीन डोज में लगाया जाएगा। जो 28 दिन के अंतराल पर लगवाना होगा यानि पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज और दूसरी डोज के 28 बाद तीसरी डोज लगवानी होगी। इसके लिए प्रशिक्षण अंतिम चरण में है। डॉ घई ने बताया कि यह टीका 18 वर्ष से अधिक की उम्र वालों के लिए ही उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
लखनऊ समेत 14 जिलों में मिलेगी सुविधा
महाप्रबंधक, टीकाकरण एवं मातृ स्वास्थ्य डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि प्राथमिक चरण में उत्तर प्रदेश के 14 जनपदों में जायडस कैडिला कंपनी का टीका उपलब्ध होगा। इसमें लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी शामिल हैं।
टीकाकरण का ग्राफ बढ़ा
कोविड के बदलते रूप से लड़ने के लिए जहां कोविड टीका ही मुख्य हथियार उपलब्ध है। वहीं कोविड टीका के प्रति आक्रामक रणनीति व कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूकता टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है। वहीं बिना अपाइंटमेंट के टीकाकरण व इसका प्रमाणपत्र व्हाट्सएप से निकालने जैसी सुविधा ने पूरी प्रक्रिया बहुत आसान कर दी है। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण करने वाली टीम अब स्प्लीट सत्र पर भी काम कर रही है। अभी तक 18 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें 1,98,87,213 कोवैक्सीन, 16,02,51,426 कोविशील्ड और 49,932 स्पुट्निक की डोज लगाई जा चुकी हैं।
वैक्सीन लगाते समय नहीं होगा दर्द
महाप्रबंधक, टीकाकरण एवं मातृ स्वास्थ्य डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि वैक्सीन सिरिंज की बजाय नीडल फ्री एप्लीकेटर के जरिए दी जाएगी. एप्लीकेटर का नाम ‘फार्माजेट’ है. जायडस कैडिला की वैक्सीन निडिल की बजाए नीडल फ्री एप्लीकेटर की मदद से दी जाएगी। इस एप्लीकेटर से वैक्सीन लगने में दर्द नहीं होता साथ ही अन्य तरह के साइड इफेक्ट से भी बचा जा सकता है। वहीं कंपनी का दावा है कि जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी करीब 25 डिग्री के तापमान पर 3 महीनों तक टिक सकती है। इससे वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज में आसानी होगी।
स्टोरी – लोकेश त्रिपाठी