अंबेडकरनगर। 30 जनवरी, 2025
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के तरफ से किछौछा दरगाह से जुड़े स्थानीय कब्रिस्तान परिसर पर कथित अतिक्रमण के मामले में एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा गया है। जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी टांडा के तरफ से पैमाइश कराने के लिए एक राजस्व टीम गठित कर दी गई है।
एसडीएम डा. शशि शेखर ने बताया कि चूंकि मौजूदा समय में महाकुभ का आयोजन चल रहा है। ऐसे में कुछ राजस्व कर्मियों की व्यस्तता है। उनका कहना था कि शीघ्र ही राजस्व टीम के तरफ से पैमाइश करायी जाएगी। प्रशासन का यह भी कहना है कि इस मामले में सिविल कोर्ट में एक मुकदमा विचाराधीन है। संबंधित पक्ष के लोगों से कागजात मांगे गए हैं। उधर, अधिशासी अधिकारी संजय जैसवार का कहना है कि उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ में एक रिट योजित है। न्यायालय में दाखिल मुकदमे में जिन गांटों का उल्लेख है। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में उन गांटों से संबंधित कागजात, दस्तावेज का अवलोकन किया जाएगा तथा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
