अंबेडकरनगर। 29 जनवरी, 2025
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित गाटा संख्या-813 कर्बला मैदान बंजर भूमि व कब्रिस्तान की भूमि पर बनी अस्थाई अवैध दुकान/अतिक्रमण को हटाए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी की तरफ से प्रचार-प्रसार कराया गया एवं बंजर भूमि व कब्रिस्तान की पैमाइश कराए जाने हेतु उपजिलाधिकारी टाण्डा को पत्र प्रेषित किया गया । किछौछा ईओ संजय जैसवार के तरफ से जारी प्रेस नोट के अनुसार उपजिलाधिकारी द्वारा भूमि की पैमाइश किए जाने हेतु राजस्व टीम का गठन कर दिया गया है, अतिशीघ्र भूमि की पैमाइश करा दी जाएगी तथा इस संबंध में उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ में रिट योजित है। प्रेस नोट में बताया गया है कि न्यायालय की ओर से जो भी आदेश पारित किया जाएगा, उसका अनुपालन किया जाएगा। इस संबंध में प्रशासन के तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है।
