अंबेडकरनगर। 26 मार्च, 2024
अंबेडकरनगर से लोकसभा के बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी कलाम शाह के खिलाफ बसखारी पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने व चुनाव में अवैध खर्च करने का मामला दर्ज किया है। उधर, बसपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सावंत के खिलाफ भी अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की तरफ से बसपा लोकसभा प्रत्याशी और बसपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से बीएसपी के कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।
बसखारी थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक सर्वेंद्र अस्थाना के तरफ से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। एफआईआर के मुताबिक बसपा लोकसभा प्रत्याशी कलाम शाह 24 मार्च को 20 कार व 50 की संख्या में मोटरसाइकिल जिस पर लगभग 200 बसपा समर्थक सवार थे। जुलूस की शक्ल में अकबरपुर की तरफ से बसखारी मुख्य चौराहे पर आए हुए थे। दर्ज एफआईआर के मुताबिक जुलूस रैली की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। ऐसे में बसपा लोकसभा प्रत्याशी कलाम शाह की ओर से चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में बसपा लोकसभा प्रत्याशी कलाम शाह के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अकबरपुर थाना/कोतवाली के एसआई संजय कुमार यादव ने बीएसपी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सावंत के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का केस दर्ज करवाया है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक 24 मार्च को बसपा जिलाध्यक्ष बसखारी के तरफ से अकबरपुर में आकर 150 समर्थकों के साथ वाहनों में बीएसपी का झंडा लगा कर बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद का नारे लगाते हुए मार्ग को बाधित कर दिया था।