अंबेडकरनगर। 29 जून, 2025
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर मोहर्रम के जुलूस मेला और सालाना 639 वां उर्स मेले के मद्देनजर इन दिनों देश के भिन्न-भिन्न प्रांतों व शहरों से जायरीनों/तीर्थयात्रियों का आगमन लगातार जारी है। वहीं, कुछ समाजसेवी संगठन भी दरगाह आने वाले अकीदतमंदों की खिदमत करने के लिए आगे आए हैं।
जामिया बीबी फाउंडेशन के चेयरपर्सन बसखारी निवासी मौलाना सै. अनीस अशरफ अशरफीउल जिलानी ने बताया कि पांच मोहर्रम से लेकर 10 मोहर्रम तक ( एक र् से छह जुलाई तक ) किछौछा दरगाह में स्थित खानकाह दायरातुल अशरफ में देश भर से आए हुए जायरीनों में शर्बत बांटा जाएगा। समाजसेवी सै. अजीज अशरफ ने बताया कि 20 से 30 मोहर्रम तक जायरीनों में लगर का वितरण किया जाएगा तथा इतने ही दिन निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन होगा। बताया कि 11 वर्षों से लगातार लंगर और 21 वर्षों से निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन जारी है। अजीज अशरफ ने बल देकर कहा कि दरगाह के विकास कार्यों के लिए वे बचनबद्ध हैं। जायरीनों की सेवा करने के लिए सदा तत्पर रहूंगा।
