अंबेडकरनगर। 23 अगस्त, 2022 नौशाद खां अशरफीं/अभिषेक शर्मा राहुल/अकरम वसीम सोनू
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 636 वें उर्स के प्रथम दिन अर्थात् 24 अगस्त को ( बुधवार ) को सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सै. मोइनुद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी उर्फ मोइन मियां खिरकापोशी की रस्म को अंजाम देंगे। वे उर्स में आए हुए जायरीनों, देश की खुशहाली व विश्व शांति के लिए खास दुआएं करेंगे। इसके अलावा वे रस्मे गागर भी अदा करेंगे।
सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ का जुलूस दरगाह स्थित खानकाह हुसैनिया अशरफिया से शाम करीब साढ़े चार बजे आस्ताने के लिए रवाना होगा। इस दौरान अहले खानदान, ओलमा, मशायख, खुद्दाम, मुजाविरीन, फोकरा व अकीदतमंद उनका स्वागत करेंगे। देर शाम को दरगाह के आस्ताने पर आयोजित होने वाली विशेष फकीरी कव्वाली महफिले समा में भी सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ शिरकत करेंगे। इसके पूर्व प्रातः करीब 10 बजे आस्ताने पर नामूसे रिसालत समेत अन्य कार्यक्रमों में वे सहभागिता करेंगे। खास बात यह है कि सज्जादानशीन मोइन मियां वर्ष 2020 व 2021 के कोरोना काल में किछौछा दरगाह के जायरीनों में भोजन के लिए मुफ्त राशन, विकलांग जायरीनों में ट्राई सायकिल, सीएचसी बसखारी के चिकित्सकों में कोरोना किट का वितरण भी कर चुके हैं। उधर, पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सै. आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू ने बताया कि 25 मोहर्रम के मद्देनजर 24 अगस्त को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।