अंबेडकरनगर। 14 नवंबर, 2022
आगामी निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से चेयरमैन व सभासदों में योग्य उम्मीदवारों के चयन को लेकर एक खुली बैठक सोमवार को किछौछा सब्ज़ी मंडी में सम्पन्न हुई।
प्रदेश में नगर पालिका, नगर पंचायत व नगर निगम समेत निकाय चुनाव प्रस्तावित है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों जुट गई हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत किछौछा में भारतीय जनता पार्टी में अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठक हुई। बैठक के दौरान बीजेपी के निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद की मौजूदगी में चेयरमैन पद के संभावित आधा दर्ज़न से अधिक उम्मीदवारो ने अपनी दावेदारी जताई। वही, दूसरी तरफ सभासद के 25 से अधिक उम्मीदवारो ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। चुनाव प्रभारी श्री निषाद ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले सभी दावेदारों की मंशा को भाजपा नेतृत्व को अवगत कराएंगे ताकि सभासद से लेकर चेयरमैन तक जिताऊ उम्मीदवारो का चयन किया जा सके। बैठक का संचालन नामित सभासद महेंद्र जायसवाल ने किया। बैठक में विशेष रूप से किछौछा निकाय चुनाव संयोजक चंद्रभान गुप्ता, जनार्दन गुप्ता, साहिल सोनी, निखिल मोदनवाल, पवन कश्यप,श्याम जी अग्रहरि, अंकित मद्देशिया, प्रदुम्न कसौधन समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।