अंबेडकरनगर। 27 अप्रैल, 2023
महामिद जावेद
जनपद में टांडा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का चुनाव काफी चर्चा में चल रहा है । इस बार टांडा नगर पालिका परिषद का चेयरमैन कौन बनेगा, इस सवाल का जवाब अभी भविष्य के गर्भ में है ,लेकिन चुनाव कौन, क्यों लड़ना चाहता है क्यों चेयरमैन बनना चाहता है। इसका जवाब तो लोगों के पास है ही। अब बात शबाना की ही कर ले। पालिका अध्यक्ष पद पर शबाना नाज दूसरी बार चुनाव लड़ रही है। पिछला चुनाव भी शबाना नाज लड़ी थी, जिसमें दिवंगत रेहाना जी सपा सिंबल से चेयरमैन चुनी गई थी। शबाना नाज दूसरे नंबर पर टिक कर चुनाव हार गई थी। शबाना नाज की चुनावी कमान उनके पति अयाज गुल्लू के हाथ में थी। शबाना निर्दलीय प्रत्याशी इसके पहले भी थी, बस फर्क सिर्फ इतना था कि पिछली बार पिछड़ी जाति महिला ही चुनाव लड़ रही थी। इस बार का आरक्षण पिछड़ी जाति का है और पुरुषों के बीच में शबाना अकेली महिला है। बताते चलें कि बीते नगर पालिका परिषद के चुनाव के कुछ माह बाद शबाना के पति अयाज गुल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुल्लू के निर्मम हत्या कांड की सभी ने निंदा की थी। अपनी पत्नी को चेयरमैन बनाने की मंशा गुल्लू पूरा नहीं कर सके थे। गुल्लू की हत्या हुए पूरे तीन वर्ष बीत चुके हैं। नगर निकाय के चुनाव की जब डुगडुगी बजी तो गुल्लू के परिवार ने गुल्लू की पत्नी शबाना नाज को चेयरमैन बनाने के लिए पहले तो सपा से टिकट की मांग थी ना मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शबाना नाज सामने हैं। शबाना नाज को अपने पति के न रहने की हमदर्दी कितनी मिलेगी यह तो समय ही बताएगा, लेकिन शबाना के मासूम दोनों बच्चे अपने पापा के ना रहने पर मां को चेयरमैन बनाने की अपील कर रहे हैं। गुल्लू के ना रहने पर सहानुभूति का असर शबाना के चुनाव में कितना पड़ेगा। यह तो समय ही बताएगा लेकिन शबाना के चुनावी मैदान में आने पर चुनाव काफी दिलचस्प दिख रहा है।