अंबेडकरनगर। 26 अप्रैल, 2023
नौशाद खां अशरफी/राहुल शर्मा
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के एक चेयरमैन व 17 सभासद पद के लिए इस बार कुल 24 हजार 319 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें 12,644 पुरुष मतदाता और 11,675 महिला वोटर शामिल हैं।
अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में प्राथमिक पाठशाला बसखारी, जूनियर हाईस्कूल बसखारी, प्राथमिक विद्यालय किछौछा, मदरसा निजामिया अरबिया, प्राथमिक विद्यालय मखदूमबनर समेत कुल 9 मतदान केंद्र हैं और 29 बूथ बनाए गए हैं। बूथ संख्या 1,4,5,14,16 संवदेनशल हैं। बूथ संख्या 6,7,11,12 अति संवेदनशील और बूथ संख्या 17 व 18 ( दोनों बूथ मदरसा निजामिया अरबिया में है ) अतिसंवदेनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। ईओ श्री सिंह ने बताया कि इस बार नगर पंचायत के एक अध्यक्ष व 17 वार्ड सभासद पद के लिए 24,319 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। बताया कि महिला वोटर और पुरुष मतदाताओं के बीच सिर्फ 969 वोट का अंतर है।
खास बात यह है कि सपा चेयरमैन प्रत्याशी दुर्गावती यादव पत्नी चंद्रभान यादव, निवर्तमान चेयरमैन व बसपा प्रत्याशी शबाना खातून पत्नी गौस अशरफ, भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी ओंकार गुप्ता, निर्दल चेयरमैन प्रत्याशी गुरु प्रसाद समेत अन्य प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान जारी रखते हुए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार कौन बनेगा किछौछा नगर पंचायत का अध्यक्ष, किस करवट बैठेगा ऊंट ?
इसके लिए 13 मई तक करना होगा लोगों को इंतजार!