अंबेडकरनगर। 11 मार्च, 2024
बसखारी में स्व. सै. अली अशरफ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन हुआ। फाइनल मैच में परकौली बाजार की टीम ने बसखारी जमशेद इलेवन की टीम को 19 रनों से हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा व विशिष्ट अतिथि सै. फैजान अहमद चांद ने क्रमशः परकौली बाजार टीम के कप्तान अमित को 55 हजार नगद बड़ी ट्राफी व उपविजेता टीम के कप्तान जमशेद को 31 हजार नगद व छोटी ट्राफी प्रदान किया।
मुख्य अतिथि विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट खेल शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी लोकप्रिय हो चुका है। उन्होंने आयोजन समिति को भरोसा दिलाया कि यदि बसखारी में इससे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की आवश्यकता पड़ी तो वे अपने स्तर से हर संभव सहयोग देंगे। विशिष्ट अतिथि सै. फैजान अहमद चांद, फहद अशरफ समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। इसके पूर्व रोमांचक फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए परकौली बाजार की टीम ने 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 134 रन बनाए। जवाब में जमशेद इलेवन बसखारी की टीम ने 7 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी। इस प्रकार परकौली बाजार की टीम चैंपियन हो गई। मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार जमशेद इलेवन बसखारी की टीम के बल्लेबाज अलतमश को नगद 10 हजार व एक ट्राफी मिली। समापन समारोह में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी, जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, नदीम खान, इंतेजामिया कमेटी अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ, सूफीए मिल्लत सै. मसदू मियां, शैखू मियां, मेराज अहमद, अयाज खान उर्फ किल्ले, डब्ल्यू मौर्या समेत अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।