अंबेडकरनगर। 27 जून, 2027
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने इंटरनेशनल फेम की किछौछा दरगाह में 8 दिवसीय मोहर्रम के रात्रि जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए के उद्देश्य से गुरुवार देर रात को ( 11 बजे ) दरगाह का दौरा किया। डीएम ने मातहतों को समय से बुनियादी सहूलियतें मुहैया कराने के लिए निर्देश दिया।
किछौछा शरीफ में आए हुए कई प्रांतों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जायरीनों/यात्रियों से भी डीएम ने वार्ता की और सभी व्यवस्थाओं को उपलब्ण्ध कराने की बात कही। देर रात को डीएम के तरफ से अपने प्रशासनिक अमले के साथ दौरा करने पर इलाकाई जनता और आए हुए जायरीनो ने खुशी का इजहार करते हुए उनकी पहल का स्वागत किया है।
डीएम ने किछौछा ईओ के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई, कहा-लिख देंगे सस्पेंशन आर्डर
अंबेडकरनगर।
किछौछा दरगाह में मुहर्रम के जुलूस निकलने वाले प्रमुख मार्गों पर टूटी हुई नालियों की समय से मरम्मत न कराने पर डीएम अनुपम शुक्ला ने किछौछा नगर पंचायत के ईओ संजय जैसवार के खिलाफ सख्त नाराजगी का इजहार किया है। डीएम ने ईओ से कहा कि इसके पहले आप से दो बार कह चुका हूं, अब तीसरी बार कह रहा हूं। आप कलेक्ट्रेट से उठिए और जाइए। जाकर नालियों की मरम्मत 24 घंटे के अंदर करवाइए। वरना, आपके खिलाफ सस्पेंशन आर्डर तय है। डीएम के मार्ग दर्शन के बाद तैयारी बैठक को बीच में ही छोड़ कर ईओ किछौछा के लिए रवाना हो गए।