अंबेडकरनगर। 04 अप्रैल, 2023
जिले के खसरोपुर-बसखारी में स्थित नव दुर्गा पीजी कॉलेज के सहयोगी संरक्षक रहे रामदेव वर्मा का सोमवार देर शाम को निधन हो गया। श्री वर्मा 87 वर्ष के थे। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को महावीर जयंती के अवकाश होने के बावजूद नव दुर्गा पीजी कॉलेज खोला गया।
उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए महाविद्यालय प्रांगण में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें कालेज के संरक्षक डॉ. डीपी सिंह, प्रबंधक दीपक सिंह, नीरज सिंह, संरक्षक संचालक प्रोफेसर टीएन वर्मा, प्राचार्य डॉ रमेश सिंह उप प्राचार्य डॉ विनीता सिंह, प्रोफेसर सर्वजीत मोरी, प्रोफेसर पूनम यादव, प्रोफेसर संगीता वर्मा, प्रोफेसर मोहम्मद रईस, प्रोफेसर बृजेश वर्मा, इंद्रमणि त्रिपाठी, राकेश शर्मा, नीरज श्रीवास्तव, विपिन विश्वकर्मा, पंकज यादव समेत अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

नव दुर्गा पीजी कालेज के पूर्व संरक्षक का निधन, दी गई श्रद्धांजलि
-
Previous
हज यात्रियों के लिए जरूरी खबर : इस साल बिना महरम के हज यात्रा पर जाएगा महिलाओं का अब तक का सबसे बड़ा दल, 70 से अधिक उम्र वाले 10,621 हज यात्री व बिना महरम के 4,314 महिला हज यात्री, 2023 में फिलहाल चयनित हज यात्रियों की संख्या है 1.4 लाख, पूरे देश में 22000 से अधिक एसबीआई की शाखाएं विदेशी मुद्रा व बीमा के लिए सहयोग प्रदान करेंगी