अंबेडकरनगर। 31 जुलाई, 2023
किछौछा दरगाह में आई मऊ जनपद की जायरीन लड़की के साथ किए गए यौन उत्पीड़न के मामले में बसखारी पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। हालांकि पीड़ित लड़की का मेडिकल व मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान अभी होना बाकी है। जो अभी प्रक्रिया में है।
नौ मोहर्रम ( शुक्रवार ) को स्थानीय कर्बला मैदान में मऊ जिले की जायरीन लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया था। पीड़ित लड़की की तहरीर पर पुलिस ने अफसर पुत्र शकील निवासी पूराबजगौती के खिलाफ नामजद व दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया था। बसखारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ और जांच के दौरान इस अप्रत्याशित घटना में शामिल मो. फैजान पुत्र गुलाम रब्बानी निवासी बसखारी और मो. अजहर पुत्र मो. अनवर निवासी पूराबजगौती का नाम प्रकाश में आया। सोमवार को पूर्वाहन् 11.20 बजे किछौछा नगर तिराहे के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारकर्ता टीम में एसएसआई अमरनाथ यादव, कां. रविकांत द्विवेदी, रणधीर सिंह, कृष्णकांत ठाकुर, महिला कां. सुषमा प्रजापति समेत अन्य शामिल रहे। एसएसआई अमरनाथ यादव ने बताया कि पीड़ित लड़की का मेडिकल होना बाकी है और मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान भी दर्ज कराया जाएगा। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मो. फैजान पूर्व में आर्म्स एक्ट में वांछित भी रह चुका है। आरोपी मो. फैजान किछौछा नगर पंचायत में भीम आर्मी के तरफ से चेयरमैन पद का चुनाव लड़ चुका गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ी का बेटा है।
