अंबेडकरनगर। 11 जून, 2024
विद्युत वितरण खंड आलापुर से संबंद्ध सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के पांच फीडरों से बसखारी कस्बा समेत दर्जनों ग्रामसभाओं में मंगलवार को साढ़े पांच घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके नतीजतन भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच आम लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशनियों का सामना करना पड़ा। शाम साढे़ सात बजे पुनः आपूर्ति शुरू होने से इलाकाई लोगों ने राहत की सासं ली ।
सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के हसंवर फीडर, नसीरपुर फीडर, शुक्लबाजार, बसखारी टाउन, नई बस्ती ( दरगाह ) समेत सभी पांच फीडरों से शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे से बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने का प्रमुख कारण सब स्टेशन के बसखारी टाउन और शुक्लबाजार समेत दोनों फीडरों के इनकमिंग उपकरणों में ब्लास्ट होना बताया गया है। इनकमिंग में हुए ब्लास्ट के कारण जले हुए उपकरणों को बदल कर कई दो बार आपूर्ति शुरू कराने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः तीसरे प्रयास में बिजली विभाग को सफलता मिली और शाम साढ़े सात बजे से आपूर्ति शुरू करायी गयी।
खास बात यह है कि सिंहपुर चौराहा, कटोखर चौराहा, गोहिला, मकरही, मेहंदीघाट, हिसमुद्दीनपुर, पिपरा, मूसेपुर, धनुकारा, काजीपुर, चहोड़ा, मकोइया, अरूसा आजमपुर, मोहम्मदपुर मुसलमान, बजदहिया पाईपुर, टंडवा धारूपुर, सेमरा नसीरपुर, अछती, पटना मुबारकपुर, हजियापुर, बनियानी बसखारी टाउन, बिठलापुर, संदहा मंजगवा, सुल्तानपुर कबीरपुर, बुकिया, जिन्नापुर, शिवतारा, झकरवारा, कट्या पहलवान, रामडीहसराय, शुक्लबाजार, मोतिगरपुर, गन्नीपुर समेत दर्जनों गांवों में करीब साढ़े पांच घंटे तक बिजली गुल रहने से ग्रामीणों से लेकर शहरी क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के जेई मुन्ना यादव ने बताया कि अमित कुमार चतुर्वेदी, दिनेश, अरुण कुमार समेत अन्य कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत से सभी पांच फीडरों से दर्जनों गांवों में शाम साढ़े सात बजे से बिजली आपूर्ति पुनः शुरू करा दी गई है।