अंबेडकरनगर। 27 जनवरी, 2022 ( सिटी रिपोर्टर अभिषेक शर्मा राहुल )
ऑनलाइन सामान की खरीददारी करने वाले हो जाएं सावधान। 1100 रुपए की जगह आपको 50,000 या उससे अधिक की कीमत चुकानी पड़ सकती है। आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐन्दलपुर गॉव निवासी श्रवण कुमार पुत्र राम मूरत चौहान अमेजन साइड से 11 सौ रुपए में 2 लीटर का थरमस मंगाने के लिए आर्डर दिया था। एजेंट द्वारा एक लीटर का थर्मस उसके घर आ गया। श्रवण कुमार थर्मस वापस करने के लिए मोबाइल से यूटूब से अमेजान कस्टमर केयर नंबर निकाल कर 180020 92 151पर कॉल किया तो 9827319687 व 9827737526 पर बात करने के लिए कहा गया। जब पीड़ित ने इन नंबरों पर बात किया तो उनसे एटीएम कार्ड की फोटो मोबाइल से खिंच कर भेजने के लिए कहा गया। पीड़ित ने एटीएम कार्ड की फोटो मोबाइल से भेज दिया। मिनटों में पीडित के खाते से 25926 व 23853 रुपये उडा़ दिए गये। पीड़ित सन्न रह गया और सम्मनपुर पुलिस तथा साइबर सेल को शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।