लखनऊ/अंबेडकरनगर। 13 फरवरी, 2021
राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध अजमेर दरगाह पर 14 फरवरी यानि रविवार से 809 वां सालाना उर्स शुरू होने जा रहा है। 19 फरवरी वार्षिक उर्स का सबसे महत्वपूर्ण दिन/मुख्य दिवस है। इस उर्स में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के तरफ से विख्यात सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के मजार मुबारक पर चादर चढ़ायी जाएगी।
शनिवार रात में लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान चिश्तिया कमेटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बरकत नियांजी हाशमी को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव के तरफ से भेजी जा रही चादर को अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन सै. नजर हुसैन की जेरे सरपरस्ती में चिश्तिया कमेटी उप्र के अध्यक्ष बरकत नियांजी हाशमी सूफी संत ख्वाजा साहब के मजार मुबारक पर पेश करेंगे। आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में बिना भेदभाव के सभी जाति-धर्म के लोगों को लाभ मिला। सूफीज्म तथा ख्वाजा साहब के संदेश को धरातल पर उतारा गया। उन्होंने यह भी कहा कि उप्र पहला राज्य था जिसने खवाजा साहब के उर्स पर अवकाश का ऐलान किया था। कार्यक्रम में किछौछा दरगाह के मौलाना मो. कासिम किछौछवी, मौलाना इदरीस बस्तवी, अनस खान, राशिद अली, मोनू, सोनम चिश्ती समेत अन्य लोगों ने सहभागिता की है। लखनऊ से फोन पर मौलाना कासिम किछौछवी ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजी जा रही चादर को ख्वाजा साहब के मजार पर चढ़ायी जाएगी और वहां उर्स पर पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत, लंबी उम्र के लिए दोआ की जाएगी। साथ ही उप्र में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बने इसके लिए खास दोआ मांगी जाएगी।